एक रक्तदान देश के नाम , स्वतंत्रता दिवस पर विशाल रक्तदान , नेत्र जांच शिविर आयोजित
धमतरी . 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर धमतरी पूज्य सिंधी पंचायत की इकाई सिंधु युवा विंग और बढ़ते कदम धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में सर्व समाज के लिए विशाल रक्तदान और नेत्र जांच शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया है .शहर के आमापारा वॉर्ड के पूज्य सिंधी पंचायत हाल में निशुल्क शिविर आयोजित है. सिंधी समाज मीडिया प्रभारी राजेश चावला ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर समाज की इकाई युवा विंग और बढ़ते कदम टीम के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान देश के नाम थीम पर शिविर का आयोजन किया जा रहा .इस शिविर में जिला अस्पताल के डॉक्टर गुरुचरण साहू संग 7 सदस्यीय टीम द्वारा रक्तदान और नेत्र, बीपी शुगर जांच निशुल्क किया जाएगा . यह शिविर सर्व समाज के लिए आयोजित किया गया है , जिसमें सर्व समाज के युवा सहित हर उम्र के महिला पुरुषों द्वारा रक्तदान नेत्र, बीपी शुगर का जांच किया जाएगा, पूज्य सिन्धी पंचायत, झूलेलाल मंडल सहित समाज की सभी इकाइयों के विशेष सहयोग से यह शिविर का आयोजन किया जा रहा है ,इस शिविर का लाभ लेने के लिए और रक्तदान , जांच हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है,
मनीष वाधवानी _ 9770411118
आसन दास पोपटानी _9827185753
विशाल पोपटानी _9827468120
राजेश चावला _ 9893406143
रोहित बख्तानी _9039388237