नगर निगम के साथ यातायात पुलिस ने मार्ग में टेंट नही लगाने व्यापारियों को दी समझाईश
यातायात पुलिस द्वारा आईसीआईसी प्रुडेन्सियल लाईफ इंशोरेंस बैंक में आयोजित की गई यातायात कार्यशाला
शहर के सदर मार्ग में त्यौहारी सीजन में यातायात व्यवस्था को सुगम संचालन किये जाने नगर निगम के टीम के साथ राखी व्यवसाय व्यापारियो द्वारा दुकान के बाहर बिना अनुमति के टेंट लगाकर राखी बेच रहे व्यापारियों को मार्ग से बाहर टेंट नही लगाने एंव टेंट को मार्ग से हटाने समझाईश दिया गया है।
समझाईश देने के उपरांत भी अगर टेंट मार्ग में लगा पाया जाता है तो विधिवत कार्यवाही की जावेगी।यातायात पुलिस सभी व्यापारीगणो से अपील करती है कि त्यौहारी सीजन के दौरान बिना अनुमति के दुकान के बाहर टेंट न लगाये, यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।यातायात उप निरीक्षक खेमराज साहू द्वारा आईसीआईसी प्रुडेन्सियल लाईफ इंशोरेंस बैक में जाकर वंहा पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियो को यातायात नियमो की जानकारी देकर बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेंट का उपयोग अवश्य करे, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय शराब का सेवन नही करने, रॉग साईड नही चलने वाहन को ओवर स्पीड न चलाने, सिग्नल लाईट का पालन करने, दोपिहया वाहन में तीन सवारी न चलने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नही करने, के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात नियमों का
पालन स्वंय करने व आस पडोस के लोगो, परिजनों, दोस्तों रिस्तेदारों को भी यातायात नियमों का पालन कराने कहाँ गया।उक्त कार्य में यातायात से उनि.खेमराज साहु, प्रआर. पेमन साहू आर. जीवन साहू, यातायात कार्यशाला में आईसीआईसी प्रुडेन्सियल लाईफ इंशोरेंस बैक के मैनजर श्री सुनील देवागन बैक के कर्मचारी श्रीमति सोनम राजपूत आशीष मीनपाल अन्य एंव करीबन 25 लोग उपस्थित रहे।