विधायक अजय चन्द्राकर भखारा, सिलीडीह व कचना मे आयोजित तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
प्रभारी भानु चन्द्राकर सहित अन्य पदाधिकारी हुए विभिन्न गाँवों के यात्रा में शामिल
कुरूद विधानसभा क्षेत्र मे तिरंगा यात्रा के तीसरे दिन कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर , तिरंगा यात्रा प्रभारी भानु चन्द्राकर सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं नेतागण प्रत्येक गाँवों में आयोजित तिंरगा रैली में सम्मिलित हुए.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश व्यापी आह्वान पर, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान 11 अगस्त से 14 अगस्त चलने वाली यात्रा का कुरूद विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में घर घर तिंरगा पहुँचाने के लिए क्षेत्रवासी आगे आ रहे है .प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा द्वारा प्रभारी एवं अतिथि भी नियुक्त किया गया है, जो कि प्रत्येक गाम पंचायत क्षेत्र प्रभारी अतिथि के रूप में तिरंगा यात्रा निकालकर घर घर तिंरगा पहुँचा रहे .
इस अवसर पर विधायक अजय चन्द्राकर नगर पंचायत भखारा, ग्राम सिलीडीह एवं कचना मे, भानु चन्द्राकर ग्राम सिर्री मे, ज्योति चन्द्राकर ग्राम करगा मे, सिंधु बैस सिर्वे मे, कमलेश ठोकने चारभांठा मे, गौकरण साहु गुदगुदा मे, पुस्पेन्द्र साहु ग्राम नारी कोडेबोड मे, रविकान्त चन्द्राकर चडमुडिया मे, आदर्श चन्द्राकर बंगाली मे, कृष्णकांत साहु नवागांव मे, कुलेश्वर चन्द्राकर भांठागांव मे, श्याम साहु ग्राम भेंड्री मे, होरीसाहु बेलौदी मे, बीरेन्द्र साहु हसदा मे, हरख जैन कोसमर्रा मे, रामस्वरूप साहु नगर पंचायत भखारा एवं भेडसर मे, पंकज सिन्हा सिलघट मे, संतोष सोनी सौंगा मे, डगेश्वर सोनकर खैरझिटी मे, दुर्गेश यादव परेवाडीह, नुतन धृतलहरे हरदी मे, छत्रपाल बैस बोरझरा मे, भीमदेव साहु ईर्रा मे, झागेश्वर ध्रुव खर्रा मे, त्रिलोचन साहु परसट्टी मे, जागेश्वर साहु कोकडी मे, चैतन्य गिरी जीजामगांव मे, हरिशंकर साहु मडेली मे, उमेश बैस कातलबोड मे, प्रेमचंद साहु सेलदीप मे, हरिशंकर सोनवानी बंजारी मे, कोमल शुक्ला भोथली मे, पन्ना चन्द्राकर दहदहा मे, मालकराम साहु बगौद मे, भोलाराम साहु सिलौटी मे, सतीष जैन हंचलपुर, रामपुर मे, पुरूषोंत्तम सिन्हा सुपेला मे, गोपी साहु जरवायडीह मे, चोवाराम गंजीर सेमरा मे, दुलार सिन्हा कोर्रा मे, अनिरुद्ध देवांगन गाडाडीह मे, सहित विभिन्न गावों में भाजपा के नेतागण तिंरगा यात्रा में सम्मिलित हुए.