Uncategorized
कुरुद दशहरा महोत्सव का आज से होगा शुभारम्भ विधायक अजय चंद्राकर होंगे मुख्यातिथि
छत्तीसगढ़ का सुपरहिट कार्यक्रम लोकरंग अर्जुन्दा की होगी मनमोहक प्रस्तुति
मूलचन्द सिन्हा
कुरुद प्रतिवर्ष परंपरानुसार लगातार 24 वर्षों से नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा कुरुद दशहरा महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है.जिसके अंतर्गत दिनांक 17 से 24 अक्टूबर तक नवरात्रि से लेकर दशहरा के दिन तक धार्मिक- सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रामलीला मंचन, मीना बाज़ार का आयोजन करने हेतु नगर सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं कलाप्रेमियों के लिए आयोजित किया जा रहा है.महोत्सव का शुभारंभ संस्था के मुख्य संरक्षक एवं क्षेत्र के विधायक अजय चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्षता तपन चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद एवं समिति के समस्त संरक्षकों, पदाधिकारियों के करकमलों से खेल मैदान कुरूद में शाम 6.30 बजे किया जावेगा. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की सुपरहिट कार्यक्रम लोकरंग अर्जुन्दा की मनमोहक प्रस्तुति होगी.उक्त जानकारी भानु चंद्राकर ने दी है.