श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट के नये पदाधिकारीयों ने संभाला दायित्व
किरण कुमार गांधी बने अध्यक्ष एवं प्रकाश गाँधी को सचिव पद की जिम्मेदारी
धमतरी । शहर में आषाढ़ के द्वितीय तिथि को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धमतरी मठ मंदिर चौक से शहर के मुख्य मार्ग में होते हुए गौशाला तक निकलती है। धमतरी में 105 वर्षों से आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा धार्मिक आयोजन में शहर ही नहीं बल्कि आसपास के गांव के भक्तगण भी बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा के दर्शन करने के लिए जनमानस उमड़ता हैं। 2024 जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में निकलने वाले रथ यात्रा से पूर्व धमतरी श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ट्रस्ट के वरिष्ठ किरण कुमार गाँधी सर्वसम्मति से बने। वही ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी, प्रकाश गाँधी सचिव और मोहन अग्रवाल सह सचिव बने है। ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष लखमशी भानुशाली को बनाया गया है। इस दौरान ट्रस्टी श्यामसुंदर अग्रवाल, डॉ.हीरा महावर, श्याम अग्रवाल, हर्षद मेहता, गोपाल शर्मा, लक्ष्मीचंद बाहेती, किरण कुमार गांधी, मदनमोहन खंडेलवाल, बिहारीलाल अग्रवाल, दयाराम अग्रवाल, प्रकाश गांधी, लेखूभाई भानुशाली, सत्यनारायण राठी, रमेश लाट, भरत सोनी, बालकृष्ण महाराज,अजय अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, अनिल मित्तल उपस्थित थे । साथ ही आमंत्रित सदस्य विनोद अग्रवाल उपस्थित थे।