जैन समाजजनो ने निकाली अहिंसा सायकल रैली,जियो और जीने दो के संदेश के साथ किया मतदान के प्रति प्रेरित
जैन समाज मना रहा है भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव, हो रहे विभिन्न आयोजन
भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है.जिसके तहत आज शाम माँ विंध्यवासिनी मंदिर से अहिंसा सायकल रैली निकाली गई जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री वर्धमान नया स्थानक भवन पहुँच कर संपन्न हुई.अहिंसा साइकिल रैली के कार्यक्रम प्रभारी धनराज लूनिया,संकेत बरडिया ,सह प्रभारी अंकित राखेचा , गोल्डी कोचर ,महावीर पारेख , सोमिल जैन , आकाश कटारिया , सुमित जैन , मयूर पारेख , पीयूष पारेख , राहुल दुग्गड़ , आयुष लुनावत रहे.रैली में बड़ी संख्या में जैन समाज के बच्चे युवा महिला सहित वरिष्ठजन भी शामिल हुए.रैली के दौरान भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए जियो और जीने दो का सन्देश दिया गया. उक्त अहिंसा रैली के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास जैन समाज द्वारा किया गया.समाजजनो द्वारा विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखे तख्ती लेकर रैली में शामिल हुए.बता दे समाज के बच्चो में भी आगामी लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में शामिल होकर होने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत सरकार चुनने के लिए आमजनो को प्रेरित किया.