नवकार महिला मंडल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला शंकरदाह को किया गया वाटर कूलर प्रदान
सकल जैन श्री संघ द्वारा पांच दिवसीय तीर्थंकर महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जा रहा है.जिसके तत्वाधान में शनिवार को सकल जैन श्री संघ के सानिध्य में धमतरी के नवकार महिला मंडल द्वारा स्वर्गीय श्री हीराचंद चौरडिया की धर्म पत्नी श्रीमती लीला देवी चौरडिया की तरफ से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरदाह के शिक्षकों व विद्यार्थियों को गर्मी से राहत देने हेतु वाटर कूलर प्रदान किया गया. नवकार महिला मंडल जरूरतमंदों की सहायता हेतु हमेशा तत्पर रहती है इस बार भी वाटर कूलर प्रदान करके अपने लक्ष्य को कारगर किया. जिससे पूरे शाला परिवार में हर्ष व्याप्त है. कार्यक्रम में नवकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिन्नी , सचिव श्रीमती कुसुम गोलछा , कोषाध्यक्ष श्रीमती इंदु जैन ,बिंदु जैन, कंचन चोपड़ा,संजू जैन, बेबी पींचा तथा सकल श्रीसंघ अध्यक्ष चैनसुख जी पारख, वर्धमान जैन श्वेतामबर स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष रमन लोढा, समाज के वरिष्ठ जनों में बसंत ओस्तवाल, रमेश मिन्नी, धमेंद्र लोढा, तथा प्रीतेश ओस्तवाल मौजूद रहे. शाला परिवार की ओर से सभी सम्मान किया गया और धन्यवाद यापन किया गया.शाला परिवार ने प्राचार्य एच एल कुर्रे, श्रीमती शोभा दुबे, श्री रोहित कुमार देवांगन, श्रीमती एच अंधारे, श्रीमती मोनिका शाह, राजेंद्र राखेचा, श्रीमती वर्षा तिवारी, श्रीमती तारामती वैघ, श्रीमती एस गोस्वामी ,श्रीमती एच ध्रुव, पवन परिहा खेल शिक्षक प्रदीप सिन्हा उपस्थित थे.