जनता और पुलिस के बीच खाई को कम किया जाएगा: आईजी
धमतरी। रायपुर रेंज के आईजी शेख आरिफ हुसैन मंगलवार को धमतरी दौरे पर रहे। सुबह परेड का निरीक्षण के बाद उन्होंने दरबार लेकर जवानों की समस्याएं सुनी। फिर थानों का निरीक्षण किया। दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकारों से मुलाकात कर उनके सवालों का जवाब दिया। जिसमें सभी प्रकार के विषयों पर चर्चा हुई।आईजी ने सामुदायिक पुलिसिंग पर कहा कि यह पॉजिटिव साइड दिखाने का तरीका होता है तगड़ी पुलिसिंग के बाद सामुदायिक पुलिसिंग का नंबर आता है। उन्होंने कहा कि दरबार में ज्यादातर क्वार्टर की समस्या से जवानों ने अवगत कराया इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की मांग करेंगे।
गरुड़ अभियान पर उन्होंने कहा कि एसपी अपने स्तर पर कर सकते हैं चुनाव पास आते ही इसे और बढ़ाया जाएगा। जिला बदर की भी कार्यवाही बढ़ाई जाएगी।जरूरत पड़ने पर एनएसए की कार्यवाही भी की जा सकती है। स्मार्ट पुलिसिंग पर कहा कि जनता और पुलिस के बीच खाई को कम किया जाएगा। साथ ही पुलिस और पत्रकार के बीच सामंजस्य बना रहना चाहिए, क्योंकि पत्रकार भी इनपुट देते हैं। शहर में सीसीटीवी कैमरे के संबंध में कहा कि मिशन स्मार्ट सिटी के तहत कैमरे लगाए जाते हैं।धमतरी में कैमरे के मामले में परफारमेंस उतना अच्छा नहीं है। पुलिस पेट्रोल पंप के मामले में कहा एसपी चाहे तो करवा सकते हैं।ऑनलाइन बटंची के मामले में कहा कि यह जरूरी नहीं कि हर व्यक्ति जो चाकू मंगाता है वह गलत उद्देश्य से मंगा रहा है। घर के उपयोग के लिए भी मंगाया जा सकता है।नसे के मामले में कार्यवाही पर मेहनत करनी पड़ेगी। वार्डों में चौपाल के मामले में उन्होंने कहा कि बड़े शहरों के लिए ज्यादा उपयुक्त होता है धमतरी छोटा शहर है और पुलिस की संख्या भी सीमित है। साइबर क्राइम पर कहा कि पूरे देश में यह बढ़ रहा है सूचना तंत्र बढ़ा है जनता को भी ज्यादा जागरूक होना पड़ेगा।अवैध शराब जुआ सट्टा के मामले को टाल दिया। नक्सलवाद पर कहा कि गरियाबंद धमतरी के बीच नक्सली मूवमेंट है। आने वाले दिनों में बड़ा एनकाउंटर किया जाएगा। धमतरी पुलिसिंग पर पूछे गए सवाल में कहा कि यहां सुधार की जरूरत है नए इनोवेशन पर फोकस करने कहा है। क्रिप्टोकरंसी पर कहा की यह गंभीर समस्या है जानकारी मिलने पर जरूर कार्यवाही होगी। चक्का जाम के मामले में कहा कि कोई भी चक्का जाम करता है तो कार्रवाई होगी इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा महिला थाना, अर्जुनी थाना, नशीली दवाओं पर कार्यवाही, चुनाव के पहले तैयारी जैसे विषयों पर भी चर्चा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह मौजूद थे।