तीसरे दिन भांठागांव में हुआ राष्ट्रवाद पर प्रेरक प्रबोधन सत्यम् शिवम् सुंदरम् दिव्य कथा का आयोजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। आयोजन के तीसरे दिन ग्राम पंचायत भांठागांव में बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में संस्था के संरक्षक कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के सहयोग से वृंदावन से पधारे पूज्य अतुल कृष्ण महाराज द्वारा एक दिवसीय आयोजन सत्यम शिवम् सुंदरम् कार्यक्रम संपन्न हुआ। भगवान भोलेनाथ जी, श्रीराम चन्द्र जी, श्री कृष्ण जी, व्यासपीठ का पूजा अर्चना कर भांठागांव के स्वागत समिति के पदाधिकारियों, नेतागणो, पंचायत प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में परम पूज्य अतुल कृष्ण महाराज द्वारा किया गया, पश्चात एक दिवसीय आयोजन राष्ट्रवाद पर प्रेरक प्रबोधन सत्यम शिवम् सुंदरम् दिव्य कथा के आयोजन मे श्रोताओं के भारी भीड़ ने कथा श्रवण किये। इस पुण्य अवसर पर आयोजन समिति की ओर से स्वागत उद्बोधन में मुख्य आतिथ्य के रूप में संस्था के संरक्षक कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ने अतुल महाराज एवं व्यासपीठ को प्रणाम करते हुए भांठागांव के श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन किया। भांटागांव कार्यक्रम के संयोजक आदर्श चन्द्राकर ने बोल बम सेवा समिति के संरक्षक अजय चन्द्राकर को इस पुण्य कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिये, संत अतुल कृष्ण महाराज का अभिनंदन करते हुए समस्त श्रद्धालुओं, अतिथियों एवं कार्यक्रम के व्यवस्था में लगे सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किये।अतुल कृष्ण महाराज ने भांठागांव वासियों को वीरों की भूमि कहते हुए समस्त श्रोताओं की अभिनंदन किये। इस पुण्य अवसर पर आयोजन का लाभ लेने कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर, श्रीमती प्रतिभा अजय चन्द्राकर, बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर, नगर पंचायत कुरूद के पूर्व अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, कार्यक्रम के संयोजक आदर्श चन्द्राकर, उपसंरपंच ओमप्रकाश साहु, त्रिलोकचंद जैन, कुलेश्वर चन्द्राकर, नरोत्तम साहु, नरसिंह साहु, निर्मल चन्द्राकर, परमानंद चन्द्राकर, प्रभात बैस, प्रकाश चन्द्राकर, हिमांशु साहु, भूषण साहु, पुष्पा चन्द्राकर, ममता साहु, प्रीतम साहु, कैलाश साहु, टेमन बंजारे, लिखन साहु, धनीराम बंजारे आदि उपस्थित रहे।