विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल द्वारा षष्ठी पूर्ति दिवस के आयोजन हेतु ली गई बैठक
धमतरी। विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल,जिला धमतरी में षष्ठी पूर्ति दिवस के भव्य आयोजन हेतु निरन्तर बैठक आयोजित समूचे जिले में किया जा रहा है । जिलामंत्री रामचन्द्र देवांगन द्वारा कुरूद व भखारा प्रखंड की कार्यकारिणी को मार्गदर्शन दिया गया और षष्ठी पूर्ति दिवस की तैयारी हेतु आग्रह किया गया। जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने जिला मंच से सभी हिन्दू समाज के लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने हेतु निवेदन किया गया।विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के जिलकार्याध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने जिले के सभी युवाओं को कहा कि आज हम हिन्दू समाज के लोगों को सबसे पहले सनातन धर्म को जानने की आवश्यकता है ,और कहा कि सनातन संस्कृति और सभ्यता विश्व की सर्व प्राचीन सभ्यता है और इतनी अधिक समृद्ध है कि मानव का एक जीवन का प्रत्येक क्षण भी लगा दिया जाए तो इसे जान पाना सम्भव नही है। उपरोक्त बैठक में प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक सोनी और दुर्गावाहिनी की बहने और बजरंग दल के दायित्व वान कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए।