भरी बारिश मे कब्जा खाली करने का नोटिस, स्टेशनपारा वासियों ने बताई कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना को परेशानी
धमतरी। जिले में बड़ी रेल लाईन की स्वीकृति के पश्चात रायपुर से धमतरी तक रेल लाईन का निर्माण जारी है। जिसके तहत धमतरी रेल्वे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र को कब्जा मुक्त करने की प्रक्रिया जारी है। जिसके तहत स्टेशनपारा वासियों को जमीन खाली करने एक बार फिर नोटिस दिया गया है जिससे स्टेशनपारावासियों की नींद हराम हो गई है ऐसे में आज सुबह स्टेशनपारा वासियों के बुलावे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना उनके बीच पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों प्रभावितों ने जिलाध्यक्ष को बताया कि रेल्वे द्वारा 15 दिवस के भीतर कब्जा खाली करने का नोटिस आया है वर्तमान में बारिश का सीजन है और निगम द्वारा बनाये जा रहे बिल्डिंग का निर्माण पूरा होने में कापी समय लगेगा। ऐसे मे वे भारी बारिश में बेघर हो जाएंगे। उनके पास सिर छुपाने कोई और ठिकाना नहीं है। इसलिए रेल्वे अधिकारियों से चर्चा कर कब्जा खाली करने और समय देने की मांग जिलाध्यक्ष शरद लोहाना से की गई। जिस पर श्री लोहाना ने तत्काल कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी से दूरभाष पर चर्चा की। जिस पर वे धमतरी से बाहर होने की सूचना मिली। और जल्द वापसी पर इस विषय पर सार्थक चर्चा का प्रयास की बात कही। श्री लोहाना ने प्रभावित से कहा कि उनके द्वारा हर संभव प्रयास उनकी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने व समय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान वार्डवासियों ने कहा कि वर्तमान में रायपुर की ओर निर्माण होते हुए बड़ी रेल लाईन का काम धमतरी की ओर बढ़ रहा है इसलिए वर्तमान में कब्जा खाली न कराकर जब निर्माण कार्य धमतरी के समीप आएगा तो कब्जा खाली कर दिया जायेगा। तब तक प्रभावितों को बेघर होना नहीं पड़ेगा।