इनरव्हील क्लब ने दी 6 बच्चियों की साल भर की फीस
धमतरी। नूतन स्कूल सिहावा चौक धमतरी में इनरव्हील क्लब धमतरी द्वारा 6 बच्चियों का साल भर का शाला शुल्क दिया गया। अध्यक्ष श्रीमती पायल गोयल, सचिव श्रीमती पूनम मित्तल, कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल एवं आईएसओ श्रीमती रितु लुणावत को मंच पर बैठाया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों का इनरव्हील क्लब की सदस्यों का तिलक कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम क्लब मेंबर द्वारा छह बच्चियों को उनकी साल भर की फीस 36000 रुपए मंच पर बुलाकर प्राचार्या दिनेश पुरी गोस्वामी को दिया गया.
तत्पश्चात श्रीमती पायल गोयल ने बच्चों को पढ़ाई का महत्व एवं अच्छे से पढऩे की सीख दी। पूर्व अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी जयसवाल द्वारा अपने जीवन का अनुभव बच्चों को बतलाया तथा आगे बढ़ाने की सीख दी और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। अंत में सचिव श्रीमती पूनम मित्तल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।