पीएम मोदी ने निभाया भाई होने का धर्म अब बहनों की बारी है : रंजना साहू
गरियाबंद जिला भाजपा महिला मोर्चा द्वारा राजिम में नारी शक्ति सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित रही पूर्व विधायक
![](https://sankalpbharatnews.com/wp-content/uploads/2024/04/5-2-780x470.jpg)
धमतरी । गरियाबंद जिला भाजपा महिला मोर्चा द्वारा नगर पंचायत राजिम में नारी शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुई। श्रीमती रंजना साहू ने सभा में सम्बोधन कर भारतीय जनता पार्टी से महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाकर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की पुन: मोदी सरकार बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर मोदी जी ने नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाया हैं, नारी शक्ति के स्वाभिमान के लिए मोदी सरकार ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण, उज्जवला गैस कनेक्शन, नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास, स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहन, राज्य सरकार के द्वारा महतारी वंदन योजना जैसे अनगिनत योजनाएं लाई जिससे मातृशक्ति आत्मनिर्भर बने हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भाई होने का धर्म निभाया है और अब हम बहनों की बारी है।
श्रीमती साहू ने उपस्थित नारी शक्ति को नमन किए एवं आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को अमूल्य योगदान देने की बात कही। नारी शक्ति सम्मेलन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा, गरियाबंद जिला के महिला मोर्चा प्रमुख पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी सहित मातृशक्ति उपस्थित रहे।