भाजपा विकास का है पर्याय तो दूसरी ओर कांग्रेस है विनाश का -: विजय मोटवानी
20 दिसम्बर को वित्त विभाग से प्राप्त पत्र के बाद भी ठेकेदार, निगम फरवरी तक नहीं कर सके कार्य प्रारंभ
धमतरी. नगर निगम में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 5 करोड रुपए का टेंडर अधोसंरचना मद् एवं राज्य प्रवर्तित योजना के अंतर्गत स्वीकृत होकर वर्क आर्डर संबंधित ठेकेदार को जारी किया गया था इसमें ऐसे भी अनेक कार्य शामिल हैं जिसका भूमिपूजन महापौर विजय देवांगन द्वारा किया जा चुका है।लेकिन यह कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था ।इसलिए शासन के आदेश 20 दिसंबर को जारी वित्त विभाग के पत्र के तहत सारे कार्यों की पुन: सहमति एवं स्वीकृति प्राप्त करने हेतु पूरे छत्तीसगढ़ मे आदेश जारी किया गया उपरोक्त श्रेणी में वहीं कार्य शामिल किए गए थे जो प्रारंभ नहीं हो सके थे जबकि जिन कार्यों की शुरुआत भौतिक रूप से धरातल पर हो गया था उसे पुन: स्वीकृति प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है यानी कहा जा सकता है कि किसी न किसी रूप में लापरवाही के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सके थे ।जिसके कारण ही टेंडरों को निरस्त 5 मार्च 2024 को निगम के कार्यपालन अभियंता के द्वारा कर दिया गया हैं। जिससे शहर के 40 वार्डों के विकास कार्यों पर अब विराम लग गया है । अब आने वाले तीन माह तक आचार संहिता फिर बरसात के कारण यह कयास लगाया जा रहे हैं कि अभी आने वाले दिनों में नये कार्य स्वीकृत नहीं हो पाएंगे । उक्त निरस्तीकरण पर पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि नगर निगम के इतिहास में पूरा शहर के निवासी साक्षी है कि यहां विकास का यदि कोई पर्याय है तो सिर्फ और सिर्फ भाजपा है धोखे से कांग्रेस पिछले दरवाजे में बीते 4 वर्ष में प्रवेश की है तो वहां सिर्फ विनाश का पर्याय साबित हुई है वही पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि विकास कार्यों का वापस जाना धमतरी शहर की आम जनता तथा हम जनप्रतिनिधियों के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है जिसके लिए जिम्मेदार लोगों को आम जनता से माफी मांगना पड़ेगा।