विजन और मिशन 2029 के साथ जनता के बीच जायेंगे- आशीष थिटे
महापौर पद के कांग्रेस उम्मीदवार श्री थिटे ने कहा शहर विकास व समस्याओं के निराकरण होगी प्राथमिकता
धमतरी। आगामी नगर पालिक निगम मे महापौर पद के कांग्रेस से दावेदार एवं धमतरी जिला कॉंग्रेस कमेटी के महामंत्री आशीष थिटे ने कहा है कि हमारे विजन और मिशन 2029 को लेकर आम जनता के मध्य जायेंगे जिसके तहत धमतरी नगर मे आम जनता को धुल की समस्या से निजात दिलाने ड्रेन टू ड्रेन सड़क बनायी जायेगी,लगातार पांच वर्ष क्लीन धमतरी, ग्रीन धमतरी की तर्ज पर योजनाएं बनाई जायेगी धमतरी नगर मे बरसाती पानी की निकासी हेतु 50 साल से भी पुराने ड्रेनेज सिस्टम को अपग्रेड कर अत्याधुनिक एवं हाईटेक ड्रेनेज सिस्टम बनाया जायेगा धमतरी नगर की चारो दिशाओ मे चार आक्सीजन बनाया जायेगा, पब्लिक टॉयलेट की सुविधा का विस्तार किया जायेगा, शहर मे वाहनो के लिए पार्किंग सुविधा का विस्तार किया जायेगा शहर के खिलाड़ीयो के लिए इंडोर स्टेडियम एवं खेल मैदान बनाया जायेगा एवं जिम (जिसमे पुरुष एवं महिलाओ के लिए अलग-अलग जिम) बनाया जायेगा, इंडोर स्टेडियम (आमातालाब रोड) मे रनिंग के लिए सिंथेटिक रनिंग ट्रेक बनाया जायेगा, गोल बाजार का उन्नयन कर हाईटेक व्यापारिक मार्केट बनाया जायेगा, ट्रांसपोर्ट नगर, नया बस स्टैंड भी हमारे विजन 2029 मे शामिल है, मकई तालाब गार्डन को जल सरोवर एवं आक्सीजोन गार्डन बनाया जायेगा धमतरी नगर मे वृक्ष मित्र मिशन चलाकर 2029 तक 25000 पेड़ लगाये जायेंगे जिसका कि संरक्षण एवं संवर्धन हम स्वयं करेंगे, नगर पालिक निगम द्वारा संचालित म्युनिसिपल स्कुल की शिक्षा प्रणाली को आधुनिक शिक्षा प्रणाली मे अपग्रेड किया जायेगा, धमतरी शहर के चौक-चौराहो को और अधिक चौड़ा भव्य एवं आकर्षक बनाया जायेगा, हर दो माह मे धमतरी नगर की आम जनता एवं व्यापारी भाईयो के साथ मिटिंग कर उनकी नगर से संबंधित समस्याओ को सुनकर उसका निराकरण किया जायेगा एवं उनसे शहर मे सुविधाओ का विस्तार किये जाने हेतु सुझाव भी लिए जायेंगे।