Uncategorized
बीजेपी ने ओबीसी आरक्षण में की कटौती – पूर्व विधायक लेखराम साहू
धमतरी। नगर पालिका गोबरा नवापारा के चुनाव पर्यवेक्षक एवं कुरूद विधानसभा के पूर्व विधायक लेखराम साहू ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में राज्य की बीजेपी सरकार द्वारा लागू नई आरक्षण व्यवस्था के कारण कुछ जिलों में जहां पेसा कानून लागू है वहां पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण शून्य हो गया है। इस कारण अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ घोर अन्याय हुआ है। बीजेपी राज्य सरकार ने दुर्भावना पूर्वक संशोधन करके पिछड़ा वर्ग के प्रतिभागियों के अधिकारों को कुचल दिया है, इस दुर्भावना पूर्वक कटौती की गई आरक्षण व्यवस्था से आमजनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। कांग्रेस पार्टी राज्य की सरकार से मांग करती है कि पूर्व की भांति आरक्षण नीति को लागू करें आरक्षण नीति लागू न करने पर कांग्रेस पार्टी ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।`