राजनांदगांव के रोहन टांक का आलराउंड प्रदर्शन
भिलाई की टीम को जीत हासिल करने के लिये 64 रनो की है आवश्यकता
धमतरी पी.जी.कॉलेज धमतरी में 4 दिवसीय क्रिकेट मैच के दूसरे दिन राजनांदगांव के कप्तान रोहन टांक ने आलराउंड प्रदर्शन कर टीम को 232 रनों की बढत बनाने में अपना योगदान दिया.पहली पारी में मात्र 4 रनों की बढ़त के बाद आज राजनांदगांव की पूरी टीम दूसरी पारी में 47.2 ओवर्स में 228 रन बनाकर भिलाई की टीम को 232 रन बनाने का लक्ष्य दिया । राजनांदगांव के गौरव मिश्रा ने 24 रन, निखिल कनोरिया ने 56 रन, कप्तान रोहन टांक ने 54 रन तथा वैदिक मधुकर ने 56 रन बनाये । भिलाई के विश्वरंजन त्रिपाठी ने 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट, चिन्मय विश्वकर्मा ने 11.2 ओवर्स में 36 रन देकर 4 विकेट तथा पी.कार्तिक ने 14 ओवर्स में 66 रन देकर 2 विकेट हासिल किये । इस प्रकार राजनांदगांव ने भिलाई की टीम को 232 रन बनाने का लक्ष्य दिया ।भिलाई की टीम ने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 50 ओवर्स में 5 खोकर 169 रन बनाये । भिलाई के वीनल बंछोर ने 29 रन, नीनांद पठानिया ने 58 रन, आनंद राव ने 22 रन बनाये, वी. वैभव 14 तथा मनीष कुमार राय 4 रनों पर खे रहे हैं । राजनांदगांव के रोहन टांक ने 20 ओवर्स में 59 रन देकर 3 विकेट तथा नमन अग्रवाल ने 18 ओवर्स में 55 रन देकर 2 विकेट लिया । राजनांदगांव के कप्तान रोहन टांक इस मैच में 9 विकेट लेकर 54 रनों के साथ अर्धशतक बना चुके हैं ।मैच अत्यंत रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है । कल मैच का तीसरा दिन है तथा भिलाई की टीम को जीत हासिल करने के लिये 64 रन बनाना है वहीं राजनांदगांव की टीम अपने गेंदबाजों पर भरोसा कर मैच जीतने के प्रयास करेगी ।