ऐजेसिंयों में गैस केवायसी कराने उमड़ रही भीड़
जिले में घरेलु और उज्जवला योजना के तहत है 2 लाख 9216 गैस कनेक्शन, केवायसी की रफ्तार धीमी
केवासयी के लिए नहीं है कोई अंतिम तिथि घोषित बाउजूद इसके रोजाना एजेसिंयों में लग रही कतार
धमतरी। सभी घरेलु और उज्जवला योजना एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को गैस केवायसी कराना अनिवार्य किया गया है। इसके बाद से जिले के सभी गैस ऐजेसिंयों में रोजाना केवायसी कराने उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है। लोग बड़ी संख्या में गैस ऐजेंसी पहुंचकर घंटो कतार में लगकर अपने कनेक्शन का केवायसी करा रहे है। ज्ञात हो कि धमतरी जिले में घरेलु व उज्जवला योजना के तहत कुल 2 लाख 9 हजार 216 उपभोक्ता है। इन सभी के लिए केवायसी कराना अनिवार्य किया गया है। इसके बाद से लोग महीनों बीतने के बाद भी केवायसी के लिए भटक रहे है। कई दिनों तक ऐंजेसिंयों के चक्कर काटने के बाद उनका केवायसी हो रहा है। दरअसल देश भर के एक साथ एक ही समय पर लाखों उपभोक्ताओं का केवायसी हो रहा है। जिसके चलते ज्यादातर सर्वर डाउन रहता है। इससे केवायसी की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। और कम लोगों का ही केवायसी हो पाता है। गैस एजेंसी संचालकों ने बताया कि केवायसी के लिए कोई निर्धारित अंतिम तिथि नहीं है। और न ही कोई ऐसा नियम है कि केवायसी जल्द नहीं होने पर उपभोक्ताओं को गैस सिलेण्डर या सब्सिडी नहीं मिलेगी। बाउजूद इसके बहुत से लोग रोजाना केवायसी कराने एजेंसिंयों में पहुंच रहे है। पूर्व में खाद्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई थी कि 30 जनवरी तक केवायसी को स्थगित किया गया है। लेकिन इसके बाद भी ऐजेसिंयों में कनेक्शनधारी पहुंचते रहे और केवायसी कराने का कार्य जारी रहा। बता दे कि ग्राहक घर बैठे मोबाईल से ही ई केवायसी कर सकते है। इसके लिए कुछ साधारण स्टेप का पालन कर आगे बढऩा होता है। लेकिन लोगों में जागरुकता की कमी है मोबाईल से ई केवायसी की सुविधा के बाद भी ऐजेसिंयों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।