शा.उ.मा.वि.गोपालपुरी के राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त 47 स्काउट-गाइड का गणतंत्र-दिवस पर किया गया सम्मान
धमतरी। डॉ हजारी लाल जैन शा.उ.मा.वि.गोपालपुरी में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रात: विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। ध्वजारोहण शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्राचार्य डी.के.भारद्वाज ने फहराया। साथ में ग्राम के गणमान्य नागरिक और प्रधान-पाठक माध्यमिक रीतेश्वरी साहू, प्राथमिक प्रधान-पाठक सोहद्रा नेताम रही। तत्पश्चात प्रभात फेरी गाँव की गलियों में चौक चौराहो में से निकली। कर्मा भवन,आँगनबाड़ी केन्द्र, गाँधीचौक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ध्वज फहराया गया। जगह जगह राम-लक्ष्मण, लव-कुश का रूप धारण किये बच्चों का स्वागत प्रभात फेरी में किया गया। इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। स्काउट गाइड के क्षेत्र में शिक्षण सत्र – 2015 से 2022 तक राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा उत्तीर्ण 47 स्काउट-गाइड का सम्मान किया गया। विद्यालयीन अनुशासन का पूर्ण रूपेण पालन करने वाली कक्षा11वीं की छात्रा कु.प्रीति को शिक्षिका श्रीमती डोलेश्वरी साहू द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ विजयप्रकाश जैन, मेवालाल साहू,अलखराम साहू, राकेश साहू, अरुण साहू, माखन देवदास, डोमन चंद्राकर, अंकलहाराम साहू, फूलचंद साहू, बसंती ध्रुव, मोहेश्वरी ध्रुव,शैलबाला साहू, जानकी साहू सहित ग्रामीण जन एवं पूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता पाठक, श्रीमती डोलेश्वरी साहू, चंद्रशेखर देवांगन, वीरेन्द्र सिन्हा ने मिलकर किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सावित्री देवांगन,भावना देवांगन मीना निर्मल, डिलेश्वरी सेन, खुशबू ध्रुव, शांतिभूषण श्रीवास्तव, खूबलाल धरमगुड़ी, संतोष देवान, चुनुराम साहू, राजेश देवान, लोरीराम महीपाल, दीपक पटेल,सतीश साहू ,भूपेंद्र साहू ,सीमा बंजारे, उमा गोस्वामी, कमलदेव,गोपीराम यादव,अंजू साहू उपस्थित रहे।