बाल संस्कार शाला मुजगहन के बच्चों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
धमतरी। गायत्री परिवार मुजगहन द्वारा धूनादास मंदिर प्रांगण स्थित गायत्री मंदिर में बाल संस्कार शाला का संचालन किया जा रहा है। जिसमें वर्तमान में 25 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। संस्कार शाला के आचार्य व्याख्याता ओम प्रकाश नाग ने बताया कि मुजगहन में आयोजित मानस मंच में बच्चों को हनुमान चालीसा का पाठ करने का अवसर प्रदान किया गया। जहां बच्चों ने सस्वर पाठ का शानदार प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके शानदार प्रस्तुति से आयोजन समिति के पदाधिकारियों होमेश्वर साहू, नारायण सेन, भूपेन्द्र सिन्हा,ठुमेश्वर सिन्हा, शेखर पुरी गोस्वामी, ईश्वर सेन,लखन लाल साहू, सहित गायत्री परिवार मुजगहन के संरक्षक धनवंतरी नाग, जिला समन्वयक दिलीप नाग, इकाई प्रमुख राधेश्याम साहू, अध्यक्ष भागवत सिन्हा, आचार्य ओम प्रकाश नाग सहित सभी परिजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।