Uncategorized
नवजीवन के उमंग, उत्साह के प्रतीक जेठौनी सभी के जीवन को खुशियों से भरकर बने मंगलमय -:विजय मोटवानी
शुभ मुहूर्त का पर्व देवउठनी एकादशी की पार्षद मोटवानी ने दी बधाई
धमतरी। देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर आमापारा वार्ड के पार्षद एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने नगर वासी तथा क्षेत्र के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि प्रत्येक हिंदुओं को इस स्थिति का इंतजार रहता है क्योंकि इस दिन से शुभ मुहूर्त की शुरुआत होती है श्री मोटवानी में आगे कहा है कि देवउठनी एकादशी का त्यौहार सृजन का परिचायक है इस दिन से विवाह के शुभ मुहूर्त के साथ मानव जीवन के प्रत्येक पीढ़ी को आगे बढ़ाने हेतु पवित्र तिथि का शुभारंभ होता है दूसरे अर्थ में कहा जाए तो मंगलमय जीवन की कामना का यह दिवस है जो सभी के लिए खुशी उल्लास उमंग लेकर आता है और यही भावना सबके लिए मैं इस पर्व पर समर्पित करता हूं।