अटल विश्वास से हरि का ध्यान करो वे भव सागर से पार लगाएंगे-संत लोकेश
श्री प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊॅंराम जी महाराज के 138 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे आयोजित चालीहा महोत्सव के 17 वें दिन का महिला एवं पुरुष गुरु भक्तों के मध्य अंताक्षरी का कार्यक्रम हुआ.आज के सत्संग सभा में सन्त लोकेश ने बताया कि हमें राह दिखा रहे हैं कि अगर आनन्द की आशा है तो अपने गुरुदेव की शरण में जाकर आत्म देव का अभय ज्ञान प्राप्त करो जिससे तुम्हारे सभी प्रकार के भय दुःख कष्ट समाप्त हो जायेंगे जिस उद्देश्य हेतु जिस काम को करने के लिए तुम्हारा मानव योनि में जन्म हुआ है उस काम को करने के लिए लोक लज्जा को छोड़ कर आज से अभी से एक स्वास भी गंवाए बिना तुरन्त जुट जाओ क्योंकि काल का बाजा तुम्हारे सिर पर निरन्तर बज रहा है एक एक कर तुम्हारे स्वास खत्म हो रहे हैं मौत की निकटता बढ़ती जा रही है अतः हरि से मिलने के लिए तुरंत आलस्य को छोड़ कर गुरु के नाम का जाप करो अटल विश्वास से हरि का ध्यान करो इस संसार रूपी भव सागर से पार तरो तन के मोह को मिटा कर ब्रह्म के शाश्वत घर को बसाओ.फेरे से मुक्त हो संसार में जीवन यापन करो.