साहित्य समाज को स्वास्थ कला ज्ञान व मनोरंजन प्रदान करता है- ओंकार साहू
मन के पाँखी पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक
छत्तीसगढ़ साहित्यिक सांस्कृतिक मंच ग्राम मुजगहन में धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति नेहरू युवा केंद्र के संयोजन में रचना और रचना कर्म सन्दर्भ डुमन लाल ध्रुव के 50 वे जन्मदिवस के अवसर पर पुस्तक विमोचन एवं सम्म्मान समाहरोह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस गरिमामय में आयोजन में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, सुरदीप नवदीप जी हास्यव्यंग कवि, जिया राणा पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग, डॉक्टर बिहारी लाल साहू सुप्रसिद्ध साहित्यकार रायगढ़, डॉक्टर कविता वैष्णव महाविद्यालय भखारा, डॉ स्वामी राम बंजारी छत्तीसगढ़ी कविता के शिल्पकार, रुद्र नारायण मिश्रा प्रचार प्रसार अधिकारी कोरिया साथ में बड़ी संख्या में शिक्षक और साहित्यकार उपस्थित थे | मन के पांखी, केवट कुंदरा उपन्यास का विमोचन मुख्य अतिथि धमतरी विधायक ओंकार साहू व सभी सम्मानित अतिथियों के हाथों हुआ जिसके रचनाकार डुमन लाल ध्रुव है. धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा साहित्य को समाज का दर्पण है हालाँकि जहाँ दर्पण मानवीय बाह्य विकृतियों और विशेषताओं का दर्शन कराता है वहीं साहित्य मानव की आंतरिक विकृतियों और खूबियों को चिह्नित करता है। साथ में सुरजीत नवदीप जी हास्यव्यंगकार नें कार्यक्रम के दौरान लोगों को खूब हसाया | गुंडरदेही विधायक कुमार सिंह निषाद नें कहा साहित्यकरो को सुनना बहुत कठिन काम है मगर जो सुन लेता उसको बहुत सारे ज्ञान कि प्राप्ति होती है इस कार्यक्रम में निवेदक मयंक, कविता ध्रुव, अंजना द्वारिका तिवारी, गीता हीरालाल साहू , धनेश्वरी मन्नाम राणा, राजकुमार तिवारी, यशवंत पथरी साथ में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमीयों कि उपस्थित रही | इस कार्यक्रम में विधायक ओंकार साहू नें इस साहित्य लेखन के क्षेत्र में काम करने वाले पारुल साहू, चुण्डामणि पात्र, किरण साहेब, प्रतिमा पिल्ले, को सम्मानित किया |