वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में युवाओं के योगदान से समाज को गति मिलेगी : रंजना साहू
सामाजिक बुराई को दूर कर समाज में परिवर्तन लाने के लिए साहू समाज है कटिबद्ध : अवनेंद्र साहू
सोरम में विधायक निधि से स्वीकृत शेड निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन
धमतरी। परिक्षेत्र साहू समाज रुद्री के सामाजिक भवन परिसर ग्राम सोरम मे विधायक निधि से स्वीकृत शेड निर्माण का भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी ने किया। सर्वप्रथम साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना की गई। परिक्षेत्र अध्यक्ष निरंजन साहू ने कहा कि समाज के विकास एवं निरंतर गतिशील बनाने के लिए साहू समाज के गौरव रंजना साहू का योगदान रहा है। विधायक रंजना साहू ने कहा कि जिला साहू संघ के द्वारा प्रत्येक साहू समाज के ग्राम इकाई में जाकर समाज के नीति नियमों की जानकारी देते हुए सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है जो सराहनीय पहल है यह पहल प्रदेश में सबसे पहले धमतरी जिला में प्रारंभ हुआ जो अन्य जिलों के लिए जनचेतना है, साहू समाज वृहत समाज है निरंतर धार्मिक आर्थिक सामाजिक राजनीतिक सभी क्षेत्रों में कार्य करते हुए नए प्रतिमान हासिल कर रहे हैं, अब समाज में युवाओं का योगदान अनिवार्य है क्योंकि आने वाले समय पर हमारे समाज के नीति नियम व संस्कार को वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन पर युवाओं को ही आगे लेके जाना होगा। जिला साहू संघ अध्यक्ष ने बताया कि समाजिक पदाधिकारी समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील है जो समाजिक विवेचना प्रत्येक तहसील परिक्षेत्र के ग्रामों में की गई है, वहां सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करते हुए समाज के नवनिर्माण में सामाजिक बंधु जन अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे हैं जोकि सराहनीय है श्री साहू ने आगे कहा कि विधायक रंजना साहू के द्वारा धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर तोरन साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, केकती साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, श्यामा देवी साहू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, गोपाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ, उमेश साहू सांसद प्रति निधि, अनुपमा साहू जी सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, रुद्री परिक्षेत्र के अध्यक्ष निरंजन साहू, गोहद राम साहू डा. ललित साहू, रोशन साहू , उषा साहू, केशव साहू, द्वारका प्रसाद, सदाराम, केशव साहू, फागूराम, रामकृष्ण, शिवनारायण साहू चंद्रकला साहू, ध्रुव कुमार साहू, सहित रुद्री परिक्षेत्र के सभी ग्रामीण अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,सचिव सह सचिव , कोषाध्यक्ष एवं साहू समाज के सामाजिक बंधु जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।