Uncategorized
खपरी के किसान प्रेमलाल साहू को खेतों में पराली नहीं जलाने की दी गई समझाइश
कृषि और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने किया मौका मुआयना
पंचनामा बनाकर उच्च कार्यालय को किया गया प्रेषित
धमतरी 06 नवंबर 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा किसानों को लगातार खेतों में पराली नहीं जलाने की समझाइश दी जा रही है। इसी कड़ी में आज धमतरी तहसील के ग्राम खपरी के किसान प्रेमलाल साहू द्वारा अपने खेत में पराली जलाने की सूचना मिली। इस पर कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच, कोटवार और ग्रामीणों की उपस्थिति में मौका मुआयना किया गया। जांच में कृषक प्रेमलाल अपने खेत में ही पराली जलाते हुए पाया गया। टीम द्वारा मौके पर किसान को समझाइश देते हुए आग बुझाया गया तथा पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु टीम द्वारा प्रतिवेदन उच्च कार्यालय को प्रेषित किया गया।