देहली पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
धमतरी। 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ देहली पब्लिक स्कूल धमतरी में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्वलन के साथ हुई, विद्यालय के संचालक धीरज अग्रवाल श्रीमती निधि अग्रवाल एवं प्राचार्यदिलीप कुमार दत्ता द्वारा झंडा पहराया गया। घ्वज के सम्मान में छात्र एवं समस्त स्कूल स्टाफ ने राष्ट्रागान गाया।
इसी क्रम में विद्यालय के संगीत शिक्षक वेदप्रकाश साहू ने झंडा़ ऊंचा रहे हमारा गीत गया। देश भक्ति के इस वातावरण में छात्रों द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया। इसके अतरिक्त अन्य कार्यक्रम जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गऐ जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने हिन्दी तथा अंग्रोजी भाषा में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक शैलेष बाजपेयी, समन्वयक सतप्रीत सिंग धंजल, रोहित कुमार सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित थे।