भखारा में धूमधाम से मनाई गई तुलसीदास जी की जयंती
नगर पंचायत भखारा भठेली में श्री राम दयासागर मानस मंडली ने वार्ड क्रमांक 7 शिव मंदिर परिसर में बड़े ही धूम धाम से गोस्वामी तुलसीदास जी का 527वी जन्मवर्ष गांठ मनाई गई ।इस महान कवि ने धार्मिक महाकाव्य” रामचरितमानस ” की रचना की जो पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है और हिंदुओ की आस्था का प्रतीक है । कार्यक्रम में मुख्य रूप हरख जैन पप्पू, झम्मन साहू पार्षद प्रतिनिधि, हेमनारायण गौर , हरीश साहू ,टकेश्वर पुरी गोस्वामी ,मनोज गौर, भूपेंद्र यादव अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए ।स्वागत पश्चात उद्बोधन में अतिथियों ने गोस्वामी जी जीवन पर प्रकाश डालकर उनके द्वारा सनातन के लिए किए कार्यों को याद किया।उनकी कालजई रचना रामचरित मानस एवं हनुमान चालीसा का गुणानुवाद किया गया।आयोजक समिति द्वारा तुलसी दास जी की जीवनी के साथ मानस प्रचार एवम रात्रि में पचरंगी भजन संध्या का आयोजन किया गया । विदित हो की श्री रामदया सागर मानस मंडली जो 1972 में स्थापना किया गया था जो अब तक संचालित कर राम नाम की धारा बहाकर प्रचार प्रसार करती आ रही है जिसमे राज्य से भी ख्याति प्राप्त लोग अपना मंचन इस मंडली के माध्यम से करते हैं। जिसमे स्व दयाराम साहू एवम पंडित चंद्रिका प्रसाद,भी थे साथ ही ऐसे आयोजन को भी सफल बनाने मे भुवन निर्मल(छ.ग. एवम आंचलिक मानस संयोजक )झम्मन साहू रामायनी,खूब लाल साहू ,द्वारिका निषाद,रामरतन साहू,हेमलाल निषाद ,अनिल निर्मलकर,तेजराम यादव द्वारा आयोजन सफल में अहम भूमिका निभाई ।