Uncategorized
जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध में फूंका पुतला
धमतरी। जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध में वीएचपी और बजरंग दल के सदस्यों ने पुतला दहन कर विरोध जताया, ज्ञात हो कि कर्नाटक राज्य के बेलगामी जिले के चिकोटी तालुक में जैन मुनि आचार्य पूज्य श्री 108 काम कुमार की 5 जुलाई को अज्ञात कातिलो ने हत्या कर दी थी, जिसका विरोध जताया जा रहा है। बुधवार को शहर के मकई चौक में विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुतला फूंक विरोध जताया गया। कहां कि जैन मुनि के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जायें। हत्यारों का पुतला फुंक कर विरोध किया गया है, इस दौरान संदीप अग्रवाल, रामचंद्र देवांगन, चित्रेश साहू, डाकेश्वर साहू, सत्यम सिन्हा, प्रांजल शर्मा, प्रिंस जैन, गणेश सिन्हा, अजय जैन, दिलीप बडज़ात्या संदेश कोटडिय़ा, शेखर कोटडिया, ज्ञानचंद लुनावत, हितेश चोपड़ा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।