Uncategorized
दिव्यांगजनों को मिला व्हील चेयर, ट्रायसायकल और श्रवण यंत्र
धमतरी कलेक्टोरेट में आज आयोजित जनदर्शन में कुरूद के ग्राम भेंडरा के दिव्यांग श्री अक्षय कुमार पाटिल को व्हील चेयर, धमतरी के शिवकुमार नवरंग को ट्रायसायकल और ग्राम रांवा के श्री दशरथ साहू तथा श्री मूलचंद मारकण्डेय को जनप्रतिनिधियों के हाथों श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। सहायक संचालक समाज कल्याण ने बताया कि कुरूद के भेंडरा निवासी श्री अक्षय कुमार पाटिल 65 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांग हैं, जिन्हें जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीशु चन्द्राकर के हाथों व्हील चेयर प्रदाय किया गया। वहीं नवागांव वार्ड के पार्षद श्री अवैश हाशमी और सांसद प्रतिनिधि श्री उमेश साहू के हाथों श्री शिवकुमार नवरंग को ट्रायसायकल और रांवा के श्री दशरथ साहू एवं श्री मूलचंद मारकण्डेय को श्रवण यंत्र समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदाय किया गया।