पार्टी के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरनेे मार्कफेड के पूर्व डायरेक्टर दयाराम साहू ने नही छोड़ी कसर
बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह
सर्वाधिक मतदान में प्रदेश भर में तीसरे नंबर में रहा बिन्द्रानवागढ़
धमतरी। लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र बिंद्रा नवागढ़ जो की भाजपा की दृष्टिकोण से महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के आधार स्तंभ माना जाता है जिसे साधने की जिम्मेदारी साहू समाज के प्रदेश महामंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दयाराम साहू को कलस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रदान किया गया था जिस पर वे खरा उतरते प्रतीत हो रहे है। न केवल महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान कराने में सफल रहे बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मतदान करने वाला विधानसभा क्षेत्र रहा जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इसका फायदा निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद पद हेतु प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी को प्राप्त होगा। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा में भी श्री साहू द्वारा चुन्नीलाल साहू को स्पष्ट बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बीते विधानसभा चुनाव में भी कुरूद क्षेत्र का चुनाव संचालन एवं संयोजक का दायित्व निभाते हुए अजय चंद्राकर के विजय श्री में भी भूमिका का निर्वाह किया है दयाराम साहू ने एक अनौपचारिक चर्चा में कहा है कि कार्यकर्ताओं के सहयोग के बल पर ही वे दूसरे विधानसभा का चुनाव संचालन करते हैं आने वाला लोकसभा चुनाव में भी बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र महासमुंद लोकसभा के प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने में महत्वपूर्ण स्थान रखेगा। चुनाव संचालन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने वालों में संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, डमरू धर पुजारी पूर्व विधायक, राजेश साहू भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रभारी महेन्द्र पंडित, सयोंजक नरोत्तम साहू, अनिल चंद्राकर जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी, लुद्रास साहू, सीताराम यादव, दुलार सिंहा, सुरेंद्र सोनटेके , पीलू राम यादव, जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल, वरिष्ठ कुंज बिहारी बेहरा, अनिल बेहरा, रंजीत पात्र, शोभा पात्र, चमार सिह पात्र, भागीरथी मांझी, श्रीमती शीतला पांडे महामंत्री, चंद्र शेखर सोनवानी, बोधन नायक, लव यादव विस्तारक, गणेश यादव, प्रमोद यादव, संजय साहू, गणेश यादव ,होरी लाल साहू ,जय शर्मा , जीतेन्द्र मांझी तानसिंग मांझी , राजेंद्र मरकाम , देशबंधु , महेन्द्र निधि, खीर लाल नागेश, योगेश शर्मा, रामदास वैष्णव , दिलीप साहू, मनोहर बघेल दिनेश शर्मा, रिखी यादव शामिल रहे।