तारिणी चन्द्राकर बनी पीसीसी सेक्रेटरी, प्रदेश में नई दायित्व मिलने पर जताया आभार
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। जिले की सक्रिय नेत्री विधानसभा की प्रबल दावेदार श्रीमति तारिणी नीलम चन्द्राकर का कद बढ़ाते हुए शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश सचिव के रुप में नया दायित्व दिया है। विदित है कि वर्तमान में महिला प्रदेश काँग्रेस कि सचिव रहते हुए गरियाबंद जिले की प्रभारी के रूप में भी कार्य कर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फुलो देवी नेताम के साथ लगातार सक्रियता के साथ पार्टी की मजबूती के लिए कार्यरत रही है। शासकीय महाविद्यालय गुरु घासीदास कालेज की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष रहकर भी रचनात्मक कार्य किये शीर्ष कमान के इस फैसले से जिले मे महिलाओं के वोट बैंक का इजाफा काँग्रेस पार्टी को होगा। तारिणी कि सक्रियता का लाभ कुरुद सहित पूरे जिले को मिलेगा। नई दायित्व मिलने पर तारिणी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा जताकर प्रदेश सचिव के रूप महत्वपूर्ण दायित्व दिया है, मैं वर्तमान कि तरह ही भविष्य में भी पार्टी की मजबूती के लिए कार्य कर इस पद को सुशोभित करुंगी। इस महत्वपूर्ण पद के लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूं, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, रवि घोष, चंदन यादव, मोहन मरकाम, रविन्द्र चौबे, कवासी लखमा, अमरजीत भगत, श्रीमती फुलो देवी नेताम, श्रीमति नेट्टा डिसुजा, अनिला भेडिय़ा, मीनाक्षी नटराजन, श्रीमति , रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, विजय जांगीड़ चंदन यादव, सप्त गिरी उल्का का इस विश्वास के लिए आभार जताया । प्रदेश सचिव बनने के बाद प्रदेश सहित जिले से अनेक लोगो ने बधाईया दी जिसमें प्रमुख रूप से बीरेश ठाकुर प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी , मोहन ललवानी अध्यक्ष दिव्यांग जन कल्याण आयोग, शरद लोहाना, विजय देवांगन, लक्ष्मी ध्रुव , गुरुमुख सिंह होरा ,प्रभात राव मेघावले , राजकुमारी दिवान, कांति सोनवानी , निशु चन्द्राकर,शारदा साहु, तपन चन्द्राकर , सुमन संतोष साहु, आशीष शर्मा, मुकेश कोसरे,डीहु राम साहु, गोविंद साहु ,कुसुमलता साहु, प्रमोद साहु, जान सिंह यादव , नरेन्द्र सोनवानी,राजु साहु होमेनद्र साहु , विक्की दिग्वा , डुमेश साहु ,लिली श्रीवास आदि शामिल है।