मृत तीर्थयात्रियो के परिजनों से दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने की मुलाकात,बंधाया ढांढस
तीर्थ यात्री, मृतक के परिजनों ने बताई अव्यवस्था व लापरवाही की पूरी कहानी
मृतकों के परिजनो को केंद्र सरकार प्रदान करे आर्थिक सहायता -विपिन साहू
धमतरी । उत्तर प्रदेश की तीर्थ यात्रा पर गए धमतरी विधानसभा के ग्राम बारना के करीब 95 निवासियों का जत्थे की सेहत ट्रेन में ही तबियत बिगडऩे लगी जिसमे दो लोगो की मौत हो गई जबकि 80 तीर्थयात्री बीमार हो गए.जिसके पश्चात् कल मृतकों के परिजन वापस लौटे जिनसे मुलाकात करने आज दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू उनके निवास पहुंचे.पीडि़त परिजनों ने दुखद घटना की आपबीती श्री साहू को बताई.बता दे कि 21 अगस्त को ग्राम बारना निवासी श्रीमती कुमारी नेताम और सोनेवारा निवासी रामा निषाद का निधन उल्टी दस्त से ट्रैन यात्रा के दौरान हो गई थी.आज विपिन साहू पीडि़त परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और इस दु:ख की घडी को सहने की शक्ति परिवार को प्रदान करने की कामना की.साथ ही उन्होंने आर्थिक मदद भी किया.
चर्चा के दौरान मृतक के परिजनों और तीर्थ यात्रियों ने बताया कि उक्त यात्रा में घोर लापरवाही बरती गई जिसके परिणाम स्वरुप यह दुखद हादसा हुआ.यात्रा के दौरान न कोई सुविधा मिली न ही मानवता का ख्याल रखा गया.दोनों मृतक उलटी दस्त से लगातार पीडि़त रहे उनकी सेहत लगातार बिगड़ती रही लेकिन उपचार हेतु बार बार बोलने के बाद भी लापरवाही बरती गई.आखिऱकार उपचार के आभाव में दोनों की मौत हो गई. अव्यवस्था व मानवता को शर्मसार करते हुए रेलवे स्टेशन पर ही शव व सामान को छोड़ दिया गया.मृतक के एक परिजन ने कहा कि उनके लौटने के बाद अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि या ग्रामीण उनका हालचाल जानने सांत्वना देने नहीं पहुंचा एक मात्र आप (विपिन साहू)ही पहुंचे हैं.परिजनों ने बताया की राजिम वाले जयराम नैनवानी विगत 15-16 वर्षो से हर साल तीर्थयात्रा ले जा रहे हैं लेकिन उनके द्वारा भी इसे सिर्फ व्यापार की तरह लिया गया तबियत बिगडऩे पर उनसे कोई मदद नहीं मिली.विपिन साहू ने तीर्थ यात्री मितानिन प्रभा साहू से भी भेंट किया और उनका कुशलक्षेम पूछा और यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी ली.इस मौके पर विपिन साहू ने कहा कि उक्त दुखद घटना के दौरान यूपी सरकार द्वारा सही उपचार नहीं मिला. इस उमस भरी गर्मी का सामना यात्रियों को ट्रेनों की देरी के कारण करना पड़ रहा है। यह आम जनता के लिए असहनीय हो चुका हैं मोदी सरकार अपने निजी मित्रों को लाभ अर्जित करवाने ट्रेनों की समय सारणी को नजऱ अंदाज कर एवं ट्रेनों में मिल रही असुविधाजनक पदार्थो को आम जनता तक बिना कोई गाइडलाइन के पहुँचाया जा रहा हैं.इस प्रकार स्पष्ट है कि मोदी सरकार आमजनता के जान के खिलवाड़ के प्रति कितनी गंभीर है.यदि इस प्रकार की लापरवाही पर पहले ही रोक लगाई जाती तो शायद यह दुखद घटना नहीं होती.इस घटना के लिए अप्रत्यक्ष रुप से उत्तर प्रदेश और मोदी सरकार भी जिम्मेदार है.उन्होंने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग केंद्र सरकार से की है इस दौरान मृतक के परिजन श्रीमती तुलसी बाई नागरची,रानू बाई,तानाबाई,देवकी बाई लखनलाल, सूरज, जयंत,भीम ,कमलेश,तोरण,मौजूद थे।