सनातनी सिर्फ जन्म से ही सनातनी हो सकता है-दीपक सिंह ठाकुर
खरतुली में की गई महादेव और हनुमान मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा
खरतुली ग्राम में महादेव और हनुमान मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा की गई जिसमें रात्रि में पंडवानी कार्क्रम का आयोजन किया गया.मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी दीपक सिंह ठाकुर को आमंत्रित किया गया. वे अपनी टीम के साथ पहुंचे और जिसमे डाकेश्वर साहू महेश कुमार जतिन देवांगन भी थे सर्वप्रथम पंडित जी द्वारा महादेव और हनुमानजी की पूजा अर्चना दीपक सिंह ठाकुर द्वारा करवाई गई एवं आशीर्वाद दिया गया।मंदिर निर्माण समिति द्वारा मुख्य अतिथि के उदबोधन हेतु दीपक ठाकुर को मंच पर आमंत्रित किया गया जहां उन्होंने समस्त ग्रामीण माताओं बहनों और भाईयों को अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन धर्म की विशेषता यह है कि कोई भी सनातनी सिर्फ जन्म से ही सनातनी हो सकता है इस धर्म को धारण नही किया जा सकता, हिन्दू सिर्फ पैदा होता है।दुनिया के अनेंको धर्मों में जो महापुरुषों का जन्म हुआ किसी ने स्वयं को ईश्वर का पुत्र, किसी ने ईश्वर का दूत बताया केवल सनातन धर्म ही ऐसा है धर्म है जिसमे कृष्ण अवतार में श्री कृष्ण ने कहा कि मैं ही ईश्वर हूँ, अपना विराट स्वरूप का दर्शन करवाया,अपनी छोटी उंगली से गोवर्धन पर्वत को उठा दिया , सृष्टि की उत्पत्ति और अंत भी स्वयं को बताया यशोदा मईया को अपने मुख में समूचा ब्रम्हांड दर्शन करवाया।ऐसे नारायण रूपी श्री कृष्ण जी स्वयं समूचा ब्रम्हांड हैं।सनातन संस्कृति, परम्परा,धर्म का पालन ही जीवन मृत्यु की यात्रा को पूरा करने के बाद मोक्ष का द्वार खोलता है, एक सिर्फ हरि नाम ही आपको कलयुग के सारे कष्टों से मुक्ति दिलाकर मोक्ष प्राप्त करवाता है।अंत मे तामेश्वर साहू एवं उनकी टीम द्वारा दीपक ठाकुर को मंदिर निर्माण में उनके द्वारा प्राप्त सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया और भविष्य में सहयोग की भी अपेक्षा की जिस पर श्री ठाकुर ने अपना सौभाग्य बताया कि इस कार्य में सहभागिता उनके लिए ईश्वरीय आदेश और सौभाग्य की बात कही एवं सदैव उनके लिए समर्पित रहने का आश्वासन भी दिया।