पूर्व विधायक रंजना साहू ने वरिष्ठ नागरिकों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
राष्ट्रवाद की विचारधारा वाली पार्टी भाजपा से जनमानस को जोड़ना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात - रंजना साहू
धमतरी :- भारतीय जनता पार्टी द्वारा वृहद् रूप से देश भर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें फिर से लोग सदस्यता ग्रहण कर पार्टी का सदस्य बन रहे हैं,उसी कड़ी में धमतरी में पूर्व विधायक रंजना साहू सक्रियता से सदस्यता अभियान में लोगों को पार्टी से जोड़ने लगी हुईं हैं,यहाँ नगर के वरिष्ठ नागरिकों व्यापारियों और अन्य गणमान्यजनों को भाजपा की सदस्यता दिलाने वे लगातार जनता के बीच रह रही हैं,सोमवार को शहर के जाने माने सीए अजय पारख,वरिष्ठ व्यवसायी हेमू छाजेड,रौशन नाहर,अनूपचंद रखेचा,शिशिर सेठिया को भाजपा की सदस्यता दिलाई,प्रेस नोट जारी करते हुए श्रीमती साहू ने कहा भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु भाजपा और भाजपा की सरकार प्रतिबद्ध है,और राष्ट्रवाद की विचारधारा वाली पार्टी भाजपा से आमजन को जोड़ना हमारे लिए सौभाग्य की बात है,कड़े संघर्षों और पीड़ाओ को झेल कर हमारे पुरोधाओं ने आज भाजपा को एक विशाल वटवृक्ष के रूप में स्थापित किया है जो देश को आगे ले जाने भारत माता का मान बढ़ाने लगातार प्रयासरत है,हम जनता से अपील करते हैं कि राष्ट्र निर्माण में लगी भाजपा का सभी सदस्य बनें,उक्त अवसर पर भाजयुमो ज़िला महामंत्री जय हिंदुजा,नीरज नाहर,दौलत वाधवानी उपस्थित रहे।