बिजली कर्मचारी संघ महासंघ शाखा ने समस्याओं और मांगों से कार्यपालन यंत्री को कराया अवगत
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। बिजली कर्मचारी संघ महासंघ शाखा धमतरी, कुरूद का प्रतिनिधि मंडल धमतरी संभाग के नए कार्यपालन यंत्री अनिल प्रसाद सोनी से मिलकर ना केवल उनका स्वागत किया बल्कि समस्याओं और मांगों से उन्हें अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि धमतरी संभाग पूरे प्रदेश में बेहतर राजस्व संग्रहण, लाइन का बेहतर रखरखाव एवं मरम्मत एवं उपभोक्ता शिकायतों का त्वरित निराकरण के लिए जाना जाता है। प्रतिनिधिमंडल ने तकनीकी कर्मचारियो के सुरक्षा उपकरणों पर विशेष ध्यान देने के लिए कार्यपालन यंत्री का ध्यान आकर्षण कराया। वर्तमान में तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण लाइन का काम करने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यपालन यंत्री से अतिशीघ्र ऑपरेटिंग राड, डिस्चार्ज राड, बांस की सीढ़ी, पेंचिस, प्लायर वगैरा आतिशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की गई। विभाग में कार्य कर रहे बाह्य स्रोत ठेका कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने से उनमें आक्रोश है। जिससे विभाग का कार्य प्रभावित होता है। कार्यपालन यंत्री से बाय स्रोत कर्मचारियों को समय पर वेतन दिलाने की मांग रखी गई। उपभोक्ता शिकायत एवं लाइन मेंटेनेंस के लिए बाय स्रोत से लगाई गई पिकअप वाहन आए दिन खराब होकर खड़ा रहता है, जिससे विभाग का कार्य प्रभावित होता है। कार्यपालन यंत्री ने अतिशीघ्र समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लालजी साहू, संभागीय सचिव पीयूष सिन्हा, संभागीय उपाध्यक्ष रमाकांत साहू, रामधर नेताम, कोषाध्यक्ष लालाराम साहू, संगठन सचिव अग्रहिज ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता एवं आउटसोर्स एवं संविदा के कर्मचारी उपस्थित रहे।