बजबजती नाली से उठने लगी असहनीय बदबू संक्रमित बीमारियों का बढ़ रहा खतरा पार्षद आक्रोशित
चरमराती लचर सफाई व्यवस्था को नगर निगम करें व्यवस्थित व बहाल-: प्राची सोनी
धमतरी. बारिश के दिनों में ऐसे ही संक्रमण का खतरा आम जनता के स्वास्थ्य हेतु बढ़ जाता है वर्तमान समय में अस्पतालों में उमड़ी मरीजों की भीड़ भी यही बयां कर रही है उसके ऊपर से नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों सफाई व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है नालिया बज बजा रही है पानी सड़क पर आ रहा है उससे उठने वाली असहनीय बदबू आम जनमानस तथा नगरवासियों के स्वास्थ्य जीवन हेतु खतरे का सबब बन गया है जिस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए नगर निगम के मोटर स्टैंड वार्ड की पार्षद श्रीमती प्राची सोनी ने निगम के जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधियों को आगाह करते हुए कहा है कि अविलंब शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था को पुनः बहाल नहीं किया गया तो वह वार्ड वासियों के साथ निगम का घेराव करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी व जवाबदेही निगम प्रशासन की होगी श्रीमती सोनी ने आगे कहा है कि वह जून माह से निरंतर नगर निगम को अवगत कराते आ रहे हैं कि उनके वार्ड में बरसात का पानी आम राहगीरों तथा वार्ड के नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बनता है इसलिए नालियों की सफाई विशेष अभियान चलाकर किया जाए लेकिन पीढ़ी नाला की सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है जिसका खामियाजा हम जनप्रतिनिधि जनता के आक्रोश के रूप में भुगत रहे हैं। गौरतलब है कि शहर के हृदय स्थल में स्थित मोटर स्टैंड वार्ड मैं पहली बार पिछली बरसात से गोल बाजार का मुख्य मार्ग में भी पानी आने लगा है वही राष्ट्रीय राजमार्ग भी जलमग्न हो जाने के कारण वाहनों के आवाजाही के लिए अवरूद्ध हो जाता है अमूमन यही स्थिति मठ मंदिर से देव श्री टॉकीज चौक की भी होती है और यहां मार्ग अभी मोटर स्टैंड वार्ड और बनिया पारा वार्ड के कार्य क्षेत्र में आता है जिसकी पार्षद श्रीमती प्राची सोनी ने समय-समय पर लिखित तथा मौखिक रूप से निगम को अवगत कराते आ रही है लेकिन इस और कोई ठोस पहल नहीं किया गया जिसके कारण वह आक्रोशित है।