यातायात सुरक्षा के नाम पर अवैध वसूली करना बंद करें शासन, छात्र-छात्राएं सहित निम्न वर्ग के लोगों को किया जा रहा है प्रताड़ित – शरद लोहाना
यातायात पुलिस द्वारा इन दिनों शहर के विभिन्न स्थलों पर पॉइंट बनाकर चलानी कार्यवाही किया जा रहा है. जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे अवैध वसूली करार दिया है. श्री लोहाना ने आगे कहा कि शहर में इन दिनों यातायात पुलिस के द्वारा देर रात तक जगह जगह चालानी कार्यवाही किया जा रहा है जिसमें सिर्फ छात्र-छात्राएं एवं निम्न वर्ग के लोग ही प्रभावित हो रहे है. छात्र-छात्राओ द्वारा ग्रंथालय के सामने पार्क दो पहिया वाहन, बैंक एवं बाजार क्षेत्र में पार्क वाहनों पर चलानी कार्यवाही करनें से स्पष्ट होता है कि शासन द्वारा किस प्रकार यातायात विभाग पर अवैध वसूली का दबाव बनाया जा रहा है, क्योकि शासन द्वारा संचालित रत्नाबांधा रोड़ स्थित ग्रंथालय जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अध्ययन करने आते है ऐसे स्थान पर वाहनों की पार्किंग हेतु किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नही होने के साथ साथ विभिन्न बैंक एवं बाजार क्षेत्र जहाँ पार्किंग की समुचित व्यवस्था नही है. कम से कम ऐसी स्थान पर यातायात विभाग पहले पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें. जबकि अवैध रेत खनन के परिवहन में संचालित शहर के सीमाओं में चलने वाली अंधाधुन भारी वाहनो पर किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नही करना एवं निम्न वर्ग के लोगो को प्रताड़ित करना यह साय सरकार की जन विरोधी कार्य प्रणाली को दर्शाता है. साय सरकार के इन्हीं नीतियों के कारण ही आज प्रदेश में समाजिक संगठन हो या आम नागरिक किसी को भी न्याय नहीं मिल पा रहा है. सिर्फ लोक लुभावन घोषणा को पूरा करने हेतु यातायात सुरक्षा के नाम पर अवैध वसूली का कार्य किया जा रहा है।