भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले विद्याथियो को किया सम्मानित
अखिल विश्व गायत्री परिवार रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक अभ्यास शाला शंकर नगर रायपुर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सत्र 2023- 24 में हुए परीक्षा परिणाम में सर्वोच्च उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करने हेतु एवं प्रोत्साहित करने के लिए गरिमामयी सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें कक्षा पांचवी में अध्यनरत कुमारी योगिता कन्नौजे पिता तोरण लाल कन्नौजे के जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र मोमेंटो तथा नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया.कक्षा स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार से रामपाल तिवारी भारतीय ज्ञान संस्कृति परीक्षा प्रभारी, डॉ. के. के. साहू प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विश्वविद्यालय रायपुर , डॉ. के. के. पाठक गायत्री परिवार , अजय कुमार गुप्ता भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी, लालेश्वर गोपाल , नीलकंठ साहू प्रज्ञा पीठ राजा तालाब, डॉ. गणेश प्रसाद साहू जी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना धमतरी आदि ने अपना बहुमूल्य समय प्रदान किया। कार्यक्रम को सभी आगंतुकों ने संबोधित किया तथा बच्चों को अपने भविष्य निर्माण के लिए किस तरह से समय बद्ध कार्य करना जिससे परिवार समाज एवं देश का नाम रोशन हो। कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. के. के .साहू ने कृषि कार्य पर अपना वक्तव्य रखा जिसे बच्चों में उपस्थित सभी गणमान्य शिक्षक बंधुओ ने सराहा ।कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के समस्त स्टाफ एवं लगभग 350 छात्र-छात्राओं जिसमें कक्षा पांचवी छठवीं सातवीं एवं आठवीं की विद्यार्थी शामिल हुए।कार्यक्रम का सफल संचालन अजय गुप्ता एवं कार्यक्रम का आभार प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रूहानी फ्रैंकलिन द्वारा किया गया।