धार्मिक और सामाजिक कार्यों में कहार भोई समाज की रहती है महत्वपूर्ण भूमिका – भानू चन्द्राकर
छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज कुरूद राज का हुआ होली मिलन
मूलचंद सिन्हा
कुरूद। छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज कुरूद राज का होली मिलन कार्यक्रम रंगपंचमी पर वार्ड नंबर सात वृंदावन सरोवर स्थित भगवान नर्मदेश्वर मंदिर के पास रखा गया। इस अवसर पर कुरूद राज के सभी सामाजिक बंधु आपस में मिलकर स्नेह , समरसता , समन्वय ,सहयोग और भाईचारे का रंग लगाकर सामाजिक गतिविधियों को मजबूत बनाते हुए संगठन की शक्ति पर बल दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर थे। कहा कि कहार भोई समाज कुरूद अन्य समाज की तरह हमेशा से ही सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यों में मिलजुलकर कार्य करते हुए सभी को समरसता का संदेश देते रहे है। कहार भोई समाज कुरूद में काफी होनहार और प्रतिभाओं के धनी लोग हर क्षेत्र में हमेशा से हर कार्य में आगे रहे है। मैं सभी को होली मिलन की बधाई देते हुए यही कहूंगा कि आप सभी इस तरह आगे भी एकजुट होकर समाज के विकास में योगदान देते रहे। समाज अध्यक्ष सोहन कश्यप और सचिव-कोषाध्यक्ष खूबलाल नाग ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कश्यप ने किया। इस दौरान समाज अध्यक्ष सोहन कश्यप , सचिव-कोषाध्यक्ष खूबलाल नाग, प्रचार-प्रसारक मुकेश कश्यप , संध्या कश्यप ,सरोज कश्यप,रूखमणी कश्यप,मनोहर कश्यप, कोमेश्वर नाग, चिंटू नाग , हृदयभूषण कहार,मोहन कश्यप, विजय भोई,बल्ला मानस,शकुंतला नाग, डाली नाग ,गंगा बनवासी,जया भोई,सरोजनी नाग, माया सैनिक,माधुरी कश्यप,पूजा बनवासी,नीलम कश्यप,श्वेता कश्यप,प्रेरणा कश्यप,बबली कश्यप,अनुराधा नाग,चंदन कश्यप, नीरज कश्यप,आदि कश्यप, गोल्डी कश्यप,माही कश्यप,उत्कर्ष कश्यप,पूर्वी कश्यप आदि उपस्थित थे।