स्कूटी चोरी के नाबालिग सहित दो आरोपों गिरफ्तार
जितेन्द्र मुलवानी पिता स्व. हजरस मुलवानी 43 साल धमतरी द्वारा थाना सिटीकोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26.11.24 के 12 बजे से 13.20 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके दुकान सामने रखी मो. सा. सीजी 05 एएल. 1224 स्कुटी को चोरी कर ले गया जिसकी रिपोर्ट पर अपराध धारा सिटीकोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध किया गया। साक्ष्य के आधार पर संदेही आरोपी प्रीतम सोनी पिता मुकेश सोनी पोस्ट आफिस वार्ड धमतरी एवं विधि से संघर्षरत बालक होना ज्ञात होने पर आरोपी प्रीतम को कड़ाई से पूछताछ कर ममोरण्डम कथन लिया गया जिस पर वाहन को छुपा कर रखना बताने पर नया मंडी से आरोपी द्वारा बरामद कराया गया जिसको जप्ती में लेकर आरोपी प्रीतम सोनी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 303 (2) बीएनएस०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।एवं विवि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।आरोपी के प्रीतम सोनी आदतन अपराधी है।उक्त कार्यवाही में थाना सिटीकोतवाली से प्रआर.रवि जगने, आर.डायमंड यादव,चंदर जमदार का योगदान रहा।