न्यायिक मजिस्ट्रेट की शादी में शरीक हुए धमतरी के अधिवक्तागण
बेंच और बार का अनूठा तालमेल देखते बना
धमतरी। लंबित प्रकरणों की अधिकता के चलते जहां मजिस्ट्रेट लगातार व्यस्त रहते हैं वहीं उनके समानांतर अधिवक्तागणों के भी बीज़ी शेड्यूल कमतर नहीं होते। धमतरी जिला एवं सत्र न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वितीय वर्ग सुश्री मनीषा ठाकुर का विवाह कार्यक्रम 27 नवंबर से प्रारंभ हुआ। उन्होंने अपने न्यायालय के डीजे एवं समस्त न्यायाधीश व अधिवक्तागणों के साथ न्यायिक कर्मचारियों को समारोह में आने का न्योता दिया था। संयोग ही कहिए कि रविवार के बाद सोमवार को गुरु नानक देवजी की जयंती के कारण न्यायालय में अवकाश घोषित था। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बीके सिन्हा,उपाध्यक्ष नंद कुमार सिन्हा,क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी शंकर देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य सुनील सोलंके अन्य अधिवक्ता गणों से शादी समारोह में शरीक होने पर चर्चा कर रहे थे कि सीनियर अधिवक्ता मोहित देवांगन, गेवेंद्र पटेल,सलीम अंसारी,अमित झा ने ऐसे अवसरों पर शामिल होने पर सहमति जाहिर की और कनिष्ठ अधिवक्ता तल्लीनपुरी गोस्वामी को भी अपने साथ ले लिया। दुर्ग के 36 फोर्ट में चल रहे शादी समारोह के कार्यक्रम में व्यस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री मनीषा ठाकुर के पिता, भाई एवं पूरा परिवार धमतरी के अधिवक्ताओं की उपस्थिति से हर्षित हुआ और कहा कि नौ अधिवक्ताओं की उपस्थिति उन्हें नौ ग्रहों के आशीर्वाद जैसा महसूस हुआ।