हिन्दू धर्म का ठेकेदार बने बैठे भाजपा मांस का व्यापार करने वाले कंपनी से लेती है करोड़ो रुपये का चन्दा – ओंकार साहू
धमतरी। जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के जैजैपुर विधानसभा प्रभारी धमतरी विधायक ओंकार साहू अपने प्रभार क्षेत्र के विभिन्न गांव हरेठी खुर्द, घोडाडीपा, बम्हनीडीह, सेंदरी, परसाडीह में जनसभा कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी गौ रक्षा के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है धमतरी विधायक ओंकार साहू ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि हमारे देश में गौ रक्षा, गौ पालन और गौ पूजा का विशेष महत्व है मगर आज हमारे देश में बैठी मोदी सरकार गौ रक्षा के नाम पर ढोंग कर देश में वोट बैंक कि राजनीति कर रही है जनता के सामने गौ रक्षा पर बड़े-बड़े भाषण देकर अपने आपको सनातनी हिन्दू बतातीं है और दूसरी तरफ उनकी पार्टी गौ मांस का बिजनेस करनें वाली कम्पनी से 250 करोड़ का चंदा लेकर गौ हत्या करवाती है और आम जनता को लगातार गौ माता के नाम पर गुमराह करती है।
विधायक ओंकार साहू कहते हैं कि क्या गौ हत्या के नाम पर बीजेपी का चंदा लेना सही है? छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भूपेश सरकार ने जिस प्रकार गौ माता की सेवा की वह एक मिशाल है गौठान बनाकर गौ माता की रहने खाने के लिए उचित व्यवस्था किया पशुपालकों, किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने गोबर खरीदी के साथ साथ जैविक फसल उत्पादन को बढ़ावा देने कम्पोजिट खाद का निर्माण करवाया गौ माता के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपा सरकार ने प्रदेश में आज गौठान, गोबर खरीदी, कंपोजिट खाद का निर्माण बन्द करवा दिया है ताकि गौ माता लावारिस घूमे और भाजपा को मांस का व्यापार करने वाले कम्पनी से चंदा मिले सके।