विष्णुदेव साय का मुख्यमंत्री बनना नव युग की शुरुआत है, जनजाति समाज के साथ प्रधानमंत्री का लगाव सर्वविदित है – रंजना साहू
धमतरी। छत्तीसगढ़ में भाजपा द्वारा सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता के रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री, कुनकुरी से विधायक विष्णु देव साय को चुना गया, विष्णुदेव अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे, जिसपर हर्ष व्यक्त करते हुए निवर्तमान विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा जनजाति समाज के साथ माटीपुत्र हैं विष्णु देव साय जिनके बनने से समूचे प्रदेश में हर्ष व्याप्त है, यह नव युग की शुरुआत है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनजाति समाज के साथ लगाव सर्वविदित है,निश्चित ही विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ विकास और सुशासन के पथ पर पुन: आगे बढ़कर नये कीर्तिमान स्थापित करेगा, और अटल जी के सपनों के छत्तीसगढ़ को पुन: उनके नेतृत्व में संवारा जाएगा, विष्णुदेव साय ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत 1989 में ग्राम पंचायत बगिया के पंच और सरपंच के रूप में की थी। भाजपा के ऐसे कुशल कार्यकत्र्ता को मुख्यमंत्री पद के चुने जाने से पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के आदिवासी भाइयों और बहनों को सम्मान प्राप्त हुआ है। हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नित नवीन मानक स्थापित करेगा और संकल्प पत्र में निहित जन आकांक्षाओं को अक्षरश: पूरा करके जन-जन की भावनाओं को सम्मान, किसानों की समृद्धि, महिलाओं के सशक्तिकरण व युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में डबल इंजन भाजपा सरकार आपके मार्गदर्शन में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को निश्चित रूप से साकार करेगी।
रोजाना कार्यालय में जनता से करेंगी मुलाकात
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं धमतरी विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू विगत 5 वर्षों से विधायक का पद पर आसीन होकर दिन प्रतिदिन जनता की सेवा करते रहे, जनहित के लिए सदैव सक्रिय होकर जन्मना से मुलाकात करते हुए निरंतर कार्य किया, अब पुन: धमतरी विधानसभा के विकास के लिए एवं एक जन सेवा करने के लिए कल से दिन सोमवार से कार्यालय में जनमानस से मुलाकात कर्जन समस्याओं को सुनने के लिए 10:00 बजे से उपस्थित रहेंगे श्रीमती साहू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि धमतरी की सेवा के लिए मुझे किसी पद की आवश्यकता नहीं है, आप सभी का अपार स्नेह और अटूट विश्वास मुझे कर्मपथ पर सदैव ही आगे बढ़ाता रहेगा, एक नई ऊर्जा के साथ जनता के बीच हमेशा ही उनके साथ अडिग होकर खड़ी रहुगी।