छत्रपति शिवाजी जयंती पर मराठा समाज ने निकाली भव्य मोटर सायकल रैली
जय भवानी जय शिवाजी के जयकारों से गुंजाएमान हुआ शहर
मां तुलजा भवनी का हुआ अभिषेक, मनाया गया शिवा जन्मोत्सव
धमतरी। युग पुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती समारोह को मराठा समाज द्वारा हर्षोल्लास द्वारा मनाया जा रहा है। जिसके तहत कल सुबह 8 बजे मां तुलजा भवानी मंदिर प्रागंण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। दोपहर 12 बजे रुद्री स्थित मूकबधिर दिव्यांग शाला पहुंचकर सहयोग किया गया। वहीं आज सुबह मां तुलजा भवानी मंदिर में अभिषेक किया गया। मंदिर परिसर में शिवा अभिषेक किया गया। इसके पश्चात भव्य मोटर सायकल रैली समाजजनों द्वारा निकाली गई। जो कि शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मराठा मंगल भवन पहुंचकर सम्पन्न हुई।
इस दौरान समाजजनों ने जय भवानी जय शिवाजी के नारे लगाए जिससे नगर गुंजाएमान हो उठा। इसके पश्चात दोपहर बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। फिर मां भवानी मंदिर में महाआरती होगी। शाम 6.30बजे अतिथि परिचय, शाम 7 बजे मुख्य समारोह एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. संदीप दवे डायरेक्टर रामकृष्ण केयर रायपुर, मुख्यवक्ता एवं विशिष्ट अतिथि डा. रोशन उपाध्याय शल्य चिकित्सक, अतिविशिष्ट अतिथि डा. सिद्धार्थ तामसकर लेप्रोस्कोपिक सर्जन रामकृष्ण केयर रायपुर, बसंत साहू अन्तर्राष्ट्रीय चित्रकार होंगे। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता दीपक लौढ़े अध्यक्ष मराठा समाज धमतरी करेंगे।