राईस मिलरों की मांगो को पूरा कराने, समस्याओं के निराकरण हेतु हमेशा सक्रिय रहते है राजेन्द्र लुकंड़
लंबे समय से सम्भाल रहे है धमतरी राईस मिल एसोसिएशन के संरक्षक पद की जिम्मेदारी
श्री लुंकड़ की वरिष्ठता और व्यापार के अनुभव का मिलता रहा है जिले के मिलरों को लाभ
धमतरी । धमतरी जिले में उद्योग की कमी को सालों से राईस मिले ही काफी हद तक पूरा करती रहती है। जिले में राईस मिलों के कारण ही चावल प्रमुख उद्योग है। इससे न सिर्फ राईस मिलर्स बल्कि अन्य कई व्यापारी व कामगार जुड़े है। इस वृहद उद्योग में समय-समय पर कई समस्याएं आती है जिन्हें वरिष्ठ मिलरों के मार्गदर्शन व सहयोग से दूर किया जाता रहा है। ऐसे ही एक वरिष्ठ राईस मिलर है राजेन्द्र लुंकड़। जो कि दशकों से राईस मिल व्यवसाय से जुड़े है। उनके अनुभव का लाभ जिले भर के राईस मिलरों को मिलता रहा है। ज्ञात हो कि राजेन्द्र लुंकड़ लंबे समय से धमतरी राईस मिल एसोसिएशन के संरक्षक पद की जवाबदारी बखूबी सम्भाल रहे है। उनके मार्गदर्शन का लाभ सभी मिलरों को मिलता रहा है। हर परिस्थितियों में राईस मिलरों के साथ श्री लुंकड़ खड़े रहते है। मिलरों की मांगो व समस्याओं को शासन व प्रदेश राईस राईस मिल एसोसिएशन तक पहुंचाते रहे है। वरिष्ठता व अनुभव के आधार पर उनकी सलाह को प्रदेश राईस मिल एसोसिएशन में भी विशेष तवज्जों दिया जाता रहा है। श्री लुंकड़ युवा व वरिष्ठ मिलरों को साथ लेकर कार्य करने लिए जाने जाते है। राईस मिलरों की इसी एकता व श्री लुंकड़ जैसे अनुभवी मिलरों के बेहतर कार्यप्रणाली के चलते धमतरी के मिलरों की प्रदेश में अलग पहचान है। राईस मिल व्यवसाय में लगातर नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। बाउजूद इसके जिले के राईस मिलर शासन के कस्टम मीलिंग कार्य में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करते है।
नये पदाधिकारियों को बधाई, मिलरों के हितों के लिए करे निरंतर कार्य – राजेन्द्र लुंकड़
हाल ही में अरवा व उसना राईस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ। राजेन्द्र लुंकड़ ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सभी मिल कर एकजुटता से कार्य करे। हम सभी का उद्देश्य राईस मिल व्यवसाय की बेहतरी है। व्यापार में चुनौतियां व परेशानियां आती रहती है हमे एकता का परिचय देते हुए सभी दिक्कतों का सामना करते हुए आगे बढऩा है।