ड्रायवरों के हड़ताल से बढ़ी परेशानी, आवागमन के लिए बस स्टैण्ड में भटकते रहे यात्री
3 जनवरी तक चालक-परिचालकों ने नये हिट एंड रन बिल के विरोध में की है हड़ताल
पेट्रोल पंपो में उमड़ी वाहन चालकों की भीड़, खत्म हो रहा स्टॉक
धमतरी 2 जनवरी (हाईवे चैनल)। केन्द्र सरकार दुर्घटनाओं के दौरान हिट एंड रन मामले में पुराने कानून में संसोधन कर नया बिल ला रहा है। जिसके तहत दुर्घटना करने वाले वाहन चालकों को 10 साल की सजा व 5 लाख जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है। इस कानून के विरोध में जिला प्रदेश सहित देश भर के ड्रायवर व कंडक्टर हड़ताल पर चले गए है जिसका आज दूसरे दिन भर व्यापक असर नजर आया।
आज सुबह बस स्टैण्ड में चालक परिचालक हड़़ताल पर बैठे रहे। जिले में बसों के पहिए कल से थम गए है। कल रायपुर से जगदलपुर के लिए कुछ बसे आ रही थी लेकिन आज सुबह से बसों का आवागमन भी नहीं हो पाया। जिससे यात्रियों को परेशानी काफी बढ़ गई है। यात्री बसों के इंतजार में स्टैण्ड में भटकते रहे। लेकिन उन्हें आवागमन हेतु बसे नहीं मिली। इसी प्रकार ट्रक व भारी वाहनो ंके चालक परिचालक भी बिल के विरोध में हड़ताल पर है। जिससे अन्य व्यवस्था भी चरमरा रही है। पेट्रोल पंपो में पहुंचने वाले आयल कंपनियों के टैंकर नहीं आ रहे है। जिससे पंपो में सीमित स्टॉक था जो कि खत्म हो रहा है। हड़ताल के चलते लोगो में पेट्रोल को लेकर आपाधापी मची हुई है। लोगों की भारी भीड़ पंपो में लगी हुई है।
सब्जियों, फल, गैस व अन्य सामानों के आयात-निर्यात भी प्रभावित
ट्रांसपोर्टिंग का सीधा प्रभाव आम जनता के जीवन पर पड़ता है। आज दूसरे दिन भी ट्रांसपोर्टिंग काफी हद तक प्रभावित रहा जिससे शहर में पहुंचने वाले सब्जियां, फल, गैस सिलेण्डर व अन्य आवश्यक सामान नहीं पहुंचे ऐसे में इनके दाम बढऩे की आंशका बढ़ गई है। इसलिए आम जनता प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से ड्रायवर, कंडक्टरों के हड़ताल से प्रभावित हो रही है।