Uncategorized
शहर के मेडिकल और किराना दुकान में चोरी, नाईट पेट्रोलिंग पर व्यापारी उठा रहे सवाल
धमतरी शहर में बीती रात्रि दो जगहों पर चोरो ने धावा बोला.एक मेडिकल स्टोर और एक किराना दुकान में चोरी की वारदात की सूचना मिल रही है.जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के पास रोहित मेडिकल स्टोर और गोलबाजार के पास आनंद प्रोविजन स्टोर का ताला बीती रात्रि चोरो ने तोडा है बताया जा रहा है कि दोनों दुकानों से हजारो नगदी और सामान की चोरी हुई है.शहर के बीच चहलपहल वाले उक्त स्थानों पर चोरी नाईट पेट्रोलिंग की पोल खोल रही है.व्यापारी पुलिसिंग पर सवाल उठा रहे हैं.