राजपूत क्षत्रिय महासभा ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती
धमतरी। राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह पं क 1282 उपसमिति धमतरी के समस्त सदस्यों के द्वारा महाराणा प्रताप जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप की पूजा एवं आरती से किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश ठाकुर पार्षद, विशिष्ट अतिथि धर्म सिंह ठाकुर, श्रीमती सत्यभामा ठाकुर, श्रीमती सुशीला ठाकुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता गजानंद सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया, बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। श्रीमती पुष्पा ठाकुर एवं एकता ठाकुर द्वारा सुंदर भजन सुनाया गया,सभी सदस्यों के द्वारा महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित उनके वीरता संघर्ष के बारे में बताया गया, समाज के प्रतिभावान बच्चे डा ऋषभ राजपूत,सिमरन परिहार, भार्गव ठाकुर को बुके और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। अतिथियों को शाल श्रीफल भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ममता ठाकुर ने किया , आभार व्यक्त अभिषेक सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में जगमोहन सिंह, देवेश चंदेल आदि उपस्थित रहे।