शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी – हरमीत
बेन्द्रानवागांव में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
धमतरी। ग्राम बेन्द्रानवागांव में राजीव युवा मितान क्लब एवं शहीद मींधु कुम्हार युवा मंच के तत्वाधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे क्षेत्र के चुने हुए कबड्डी दलों ने हिस्सा लिया । कबड्डी मैच का आनदं लेने आसपास के ग्रामो से खेलप्रेमी काफी तादाद मे दिनभर खेल के रोंमाच का आनंद लेते रहे । समापन कार्यक्रम में हरमीत सिंह होरा अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक रायपुर के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ । विशिष्ट अतिथी के रूप मे विशाल शर्मा ,विक्रांत शर्मा,योगेश लाल ,राहुल बख्तानी ,अंकित गोयल उपस्थित थे।
मुख्य अतिथी हरमीत सिंह होरा ने उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह खेल हमारी पुरातन समय से चले आ रहे हमारे पूर्वजों की देन है, और अन्य खेलों की अपेक्षा बहुंत ही अल्प खर्चों से किया जा सकता है। उन्होने आयोजक समिति को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल कबड्डी को सहेजने और युवा वर्ग को प्रेरित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच, शैल कुमारी कुलदीप अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब खिलेंद्र धु्रव, महेश्वर धु्रव ,उत्तम धु्रव ,हनुमति नेताम , प्रेमिन नेताम, सावत राम, नरेश पाल सहित कबड्डी समिति के पदाधिकारीगण एवं आस पास ग्रामो से आये खेलप्रेमी बड़ी संख्या मे मौजूद थे ।