Uncategorized
जिला स्तरीय मिशन अव्वल में सेजेस बठेना को मिला अव्वल अवार्ड
धमतरी – जिले में स्थित पी एम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बठेना स्कूल को मिशन अव्वल के तहत नवम्बर माह में 9वी 10वी परीक्षा परीणाम में बेहतरीन प्रदर्शन पर जिला स्तर पर सोमवार को बी आर सीसी भवन में जिला मिशन समन्वयक भुवन लाल जैन द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि लीलाधर चौधरी बी आर सी एवं संस्था प्राचार्य एन पाण्डेय वरिष्ठ व्याख्याता आर के साहू एवं व्याख्याता दीपक कुमार साहू
सहित सभी प्रशिक्षित शिक्षक मौजूद थे।